गुप्त नवरात्रि में गढ़कालिका में 435 कुमकुम पूजा, 1 लाख से अधिक आय
उज्जैन- गुप्त नवरात्रि पर्व के दौरान उज्जैन के प्रसिद्ध सिद्धपीठ मंदिर गढ़कालिका में हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं तो कई अपनी मनोकामना के साथ कुमकुम पूजन भी करवा रहे हैं। मंदिर के प्रबंधक मूलचंद जाटवा ने बताया कि 26 जनवरी से 1 फरवरी तक पूरे हफ्तेभर के दौरान मंदिर की शासकीय पुजारी महंत करिश्मानाथ की बैठक के दौरान 435 रिकॉर्डतोड़ कुमकुम पूजन संपन्न कराया। इससे मंदिर समिति को 108750 रुपए की आय हुई है। उल्लेखनीय है कि मंदिर समिति श्रद्धालुओं की प्रति पूजन की 250 रुपए की शासकीय रसीद काटती है। मंदिर की शासकीय पुजारी महंत करिश्मानाथ ने बताया कि कुमकुम पूजा से मां गढ़कालिका प्रसन्न होकर भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करती है। इसलिए दूर दूर से यहां दर्शन के लिए उमड़ने वाले श्रद्धालु बड़ी श्रद्धा के साथ कुमकुम पूजन भी कराते हैं।