top header advertisement
Home - उज्जैन << नगर स्तरीय क्रीड़ा (खेलकूद) सम्मेलन दिनांक 1 से 7 फरवरी 2025 तक

नगर स्तरीय क्रीड़ा (खेलकूद) सम्मेलन दिनांक 1 से 7 फरवरी 2025 तक


उज्जैन- श्री अच्युतानंद प्रासादिक जीवाजीराव व्यायामशाला के अंतर्गत नगर स्तरीय क्रीड़ा सम्मलेन दिनांक 1 फरवरी से 7 फरवरी 2025 तक मोतीलाल नेहरू स्टेडियम व्यायामशाला भागसीपुरा में आयोजित किया जाएगा जानकारी देते हुए श्री अजय विपट ने बताया कि नगर स्तरीय खेलकूद सम्मेलन में नगर स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आसान प्रतियोगिता सूर्य नमस्कार चेयर रेस,रस्सी कूद,लंगडी रेस, अंटारे, चम्मच रेस एवं पदक प्राप्त खिलाड़ियों का सम्मान एवं पुरस्कार वितरण किया जाएगा उक्त खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने एवं खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने  की अपील अध्यक्ष श्री रामचंद्र सोलपंखी,सत्यनारायण शास्त्री,रविंद्र पेढ़ारकर,माधव रानाडे,गोपाल व्यास महेंद्र जैन विजय बोकाडे, मनीष पंवार यशवंत गुमास्ते आदि ने की।

Leave a reply