ढोल-ढमाकों के साथ मनाया नए साल का जश्न
महिदपुर रोड | महिदपुर रोड, झुटावद एवं आसपास के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में होटलों में नए जश्न के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए। होटलों में नए साल का जश्न मनाकर लोगों ने नए साल का स्वागत किया। डीजे की धुन पर लोग नाचते नजर आए। झुटावद में नए साल की शुरुआत होते ही जमकर आतिशबाजी हुई। रात 12 बजने के साथ ही नए साल का जश्न मनाया गया। सभी ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी।