उज्जैन की भीड़ प्रयागराज कुम्भ और राम मंदिर डायवर्ट हुई
31 दिसंबर और 1 जनवरी को देशभर से भक्त उज्जैन आकर भगवान महाकाल के दर्शन करेंगे। एडवांस में होटल बुकिंग शुरू हो चुकी है। मंदिर समिति ने भस्म आरती की बुकिंग पर रोक लगा दी है। होटल की एडवांस बुकिंग पर भक्तों को 10 प्रतिशत अलग से चुकाना पड़ रहे हैं। वो भी तब, जब इस बार भीड़ पिछली बार के मुकाबले कम आ रही है।
शहर के होटल मालिकों का कहना है कि इस बार भीड़ कम आने की सबसे बड़ी वजह यह है कि लोग प्रयागराज कुम्भ और अयोध्या पहुंच रहे हैं। इम्पीरियल होटल के रिजर्वेशन मैनेजर मुर्तजा ने बताया कि इस बार अपेक्षाकृत बुकिंग कम हुई है। जो लोग कार से राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, यूपी से आते थे, वे कुम्भ और अयोध्या राम मंदिर जा रहे हैं।
उधर, मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं को 40 मिनट में महाकाल के दर्शन कराने का प्लान बनाया है। आमतौर पर दर्शन में 1 घंटा लगता है। श्रद्धालुओं को महाकाल लोक से प्रवेश मिलेगा। चारधाम से बैरिकेडिंग में तीन लेयर में लाइन लगेगी। भस्म आरती में सुबह 3 बजे शामिल हो सकेंगे। इसके बाद दर्शन का सिलसिला देर रात 10.45 बजे तक चलेगा।