top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में ज्योतिषी को बेटे-बहू ने हनीट्रैप से निकाला

उज्जैन में ज्योतिषी को बेटे-बहू ने हनीट्रैप से निकाला


ये कहना है उज्जैन के रहने वाले ज्योतिषी के बेटे का। बेटे ने बताया कि जब उसकी पत्नी को नौकरानी पर संदेह हुआ तो उसने नौकरानी का फोन लिया और उसके डिलीट किए गए कॉल रिकॉर्डिंग को रिकवर कराया। हम दोनों ने 108 कॉल रिकॉर्डिंग सुनी तो पता चला घर की नौकरानी ही ब्लैकमेलर थी।

दरअसल, उज्जैन के अलखधाम नगर में रहने वाले बुजुर्ग ज्योतिषी को हनीट्रैप में फंसाकर नौकरानी ने पिछले तीन साल में करीब 4 करोड़ रु. ऐंठ लिए थे। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने नौकरानी पिंकी, उसकी मां सजन बाई और बहन रजनी पाटीदार को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 45 लाख कैश और 55 लाख के गहने भी बरामद किए है। पुलिस को इनके दो साथियों की तलाश है।

Leave a reply