top header advertisement
Home - उज्जैन << CM बोले-कुछ लोगों के एक ही देवता, उसी में इतराते

CM बोले-कुछ लोगों के एक ही देवता, उसी में इतराते


उज्जैन में मंगलवार को बैरवा दिवस पर आयोजित वाहन रैली से पहले तीन बत्ती चौराहे पर आमसभा में सीएम मोहन यादव शामिल हुए। सीएम ने संत बालीनाथ की प्रतिमा पर मालार्पण कर सभा को संबोधित किया।

इस दौरान सीएम मोहन यादव ने बैरवा समाज की देश और प्रदेश में अहम भूमिका बताते हुए सनातन धर्म की विशेषता बताई। सीएम ने कहा संक्रांति पर बहनों को चूड़ा भेजूंगा। सीएम ने कहा, कई लोगों के एक ही देवता है। उसी में वो इतराते और नाटक करते रहते है। हमारे यहां 33 करोड़ देवी देवता है। जिसको चाहो उसको मानो। खम्भा फोड़कर देवता सिर्फ सनातन धर्म मे आ सकते है।

Leave a reply