मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में बैरवा समाज कार्यक्रम में लिया भाग, समाज के विकास पर किया संबोधन
उज्जैन: मुख्यमंत्री ने बैरवा समाज में लिया भाग, समाज के विकास को लेकर किया संबोधन
उज्जैन, 31 दिसम्बर 2024: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज उज्जैन में बैरवा समाज के कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने समाज के विकास के लिए सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की और समाज के लोगों को एकजुट होने का संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने बैरवा समाज के लोगों से अपील की कि वे अपनी मेहनत और समर्पण से समाज की प्रगति में योगदान दें और साथ ही शासन की योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन को बेहतर बनाएं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार समाज के विभिन्न वर्गों की समस्याओं को समझती है और उनकी बेहतरी के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने विशेष रूप से बैरवा समाज के युवाओं को स्वरोजगार के अवसर देने और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा, "हमारा उद्देश्य समाज के हर वर्ग को समान अवसर और अधिकार देना है, ताकि हर व्यक्ति अपने सपनों को साकार कर सके।"
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के साथ विधायक, महापौर और अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। इस अवसर पर समाज के कई प्रमुख लोगों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उनकी योजनाओं के लिए आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने बैरवा समाज के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लिया और समाज के सामाजिक उत्थान के लिए अपने समर्पण की बात कही।
इस कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने कुछ नई योजनाओं की घोषणा भी की, जिससे समाज के हर व्यक्ति को लाभ पहुंचेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार उद्योगों की स्थापना और रोजगार सृजन के लिए कई कदम उठा रही है, ताकि आने वाले समय में समाज के लोग आत्मनिर्भर बन सकें।
मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम ने बैरवा समाज में नए उत्साह और जोश का संचार किया और समाज के लोगों ने इस अवसर का भरपूर लाभ उठाने का संकल्प लिया।