उज्जैन में तेज रफ्तार पिकअप पलटी, तीन की मौत
उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील के डेलची गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए उज्जैन जिला अस्पताल भेजा गया, जबकि अन्य घायलों को महिदपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे महिदपुर के पास डेलची और बरखेड़ी गांव के बीच रतलाम जा रही पिकअप गाड़ी (UP 80-BT 4134) सड़क से उतरकर पलट गई। गाड़ी में कुल 24 लोग सवार थे, जिनमें ज्यादातर महिलाएं थीं। पिकअप पलटने के कारण गाड़ी में सवार लोग नीचे दब गए। आसपास के निवासियों और राहगीरों ने घायलों को बाहर निकालने में मदद की।
हादसे में दो महिलाओं—कंचन बाई (45 वर्ष) और जसोदा बाई (35 वर्ष), साथ ही एक किशोर, बाला राम (15 वर्ष)—की मौत हो गई। घायलों में माया बाई, रेखा बाई, पायल बाई, और रम्भा बाई को उज्जैन जिला अस्पताल भेजा गया, जबकि अन्य घायल महिलाओं को महिदपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सभी घायल महिलाएं मजदूर थीं और सुबह के समय खेतों में मटर तोड़ने के लिए अन्य गांवों में जा रही थीं। पुलिस ने घटना के बाद बताया कि पिकअप गाड़ी का चालक फरार हो गया है और उसकी तलाश की जा रही है।