भस्म आरती में शामिल हुई "बेबी जॉन" की स्टार कास्ट
मंगलवार सुबह उज्जैन के महाकाल मंदिर में अभिनेता वरुण धवन, एक्ट्रेस वामिका गब्बी, कीर्ति सुरेश और डायरेक्टर एटली ने भस्म आरती में हिस्सा लिया। सभी ने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया और अपनी आने वाली फिल्म "बेबी जॉन" की सफलता के लिए प्रार्थना की।
भस्म आरती सुबह करीब चार बजे शुरू हुई। वरुण और बाकी स्टार्स ने नंदी हॉल में बैठकर करीब दो घंटे तक आरती देखी और भक्ति में लीन रहे। आरती के बाद सभी ने भगवान महाकाल के दर्शन किए और जल चढ़ाकर पूजा की।