टावर पर दुकान पर ग्राहक बुलाने की बात पर युवक को डंडों से पीटा
उज्जैन | टावर चौपाटी पर दुकान पर ग्राहक बुलाने की बात को लेकर व्यापारियों के बीच विवाद हो गया। इसके चलते तीन लोगों ने मिलकर एक युवक के साथ मारपीट कर उसे डंडों से पीटकर घायल कर दिया। माधवनगर थाना पुलिस ने बताया जयसिंहपुरा निवासी 32 वर्षीय जितेंद्र पिता कैलाशचंद्र रामी के साथ टावर चौपाटी पर दुकान पर ग्राहक बुलाने की बात को लेकर पंवासा निवासी रितेश सिसोदिया, नानू आैर नानू के भाई ने मारपीट की। इस दौरान तीनों ने जितेंद्र को डंडों से बुरी तरह पीटते हुए घायल कर दिया। तीनों ने जितेंद्र के साथ मारपीट कर उसे जान से मारने की धौंस दी।
पेट्रोल नहीं दिया तो मारपीट की
इधर, पेट्रोल नहीं देने की बात को लेकर तीन लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कंचनपुरा निवासी सुरेशकुमार से मालीपुरा निवासी संदीप पटेल आैर उसके दो अन्य साथियों ने विक्रमनगर रोड पर पेट्रोल मांगा। जब सुरेश ने पेट्रोल देने से मना किया तो संदीप आैर उसके दोनों साथियों ने मिलकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट कर तीनों जान से मारने की धौंस देकर भाग गए।