कड़ोदिया रोड तिराहे से अतिक्रमण हटाया
माकड़ौन | नगर परिषद माकड़ौन द्वारा कड़ोदिया रोड तिराहे से कृषि उपज मंडी की दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाया। उपरोक्त अतिक्रमण को हटाने हेतु कृषि उपज मंडी समिति तराना उज्जैन एवं कृषि उपज मंडी की दुकान क्रेताओं के आवेदन पर परिषद प्रस्ताव द्वारा कड़ोदिया रोड तिराहे मंडी के सामने गुमटी एवं चाय की दुकान रखकर अतिक्रमण करने वालों को हटाया गया। इसमें एक अतिक्रमणकर्ता अनीता पति पुरुषोत्तम जिनके पास स्वयं का मकान होते हुए भी उपरोक्त स्थल पर चाय की दुकान की आड़ में किया कच्चा निर्माण भी तोड़ा गया। कार्रवाई में तहसीलदार नवीन कुंभकार, सीएमओ प्रवीण मुकाती, थाना प्रभारी प्रदीप राजपूत, पुलिस बल सहित एवं नगर परिषद अमला एवं राजस्व अमला मौजूद रहा।