शहर में चल रहे निर्माण कार्यों को लेकर चर्चा की
उज्जैन | महापौर द्वारा मंगलवार को निगम मुख्यालय स्थित कक्ष में एमआईसी सदस्यों की उपस्थिति में विभिन्न विषयों पर बिंदुवार चर्चा की गई। इसमें शहर में जल संरक्षण को लेकर वाटर हार्वेस्टिंग के व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु चर्चा की गई।
शिवरात्रि पर निगम द्वारा आयोजित मेले को लेकर चर्चा की गई। महापौर ने एमआईसी सदस्यों से शहर में जितने भी प्रमुख निर्माण कार्य चल रहे हैं एवं जितने भी अधूरे निर्माण कार्य हैं, उन्हें समय से पूर्ण कराने पर ध्यान देने के लिए कहा। साथ ही इलाहाबाद प्रयागराज कुंभ में सभी पार्षद को लेकर सिंहस्थ के कार्यों और व्यवस्थाओं को लेकर महापौर द्वारा पार्षद दल के साथ भ्रमण पर चर्चा की गई। बैठक में शिवेंद्र तिवारी, प्रकाश शर्मा, रजत मेहता, कैलाश प्रजापत, जितेंद्र कुवाल आदि मौजूद थे।