आयुष्मान भारत निरामयम् योजना के अंतर्गत जिले में अभी तक 48 हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिकों के कार्ड बनाए गए
उज्जैन- आयुष्मान भारत निरामयम् योजना के अंतर्गत 70 वर्ष और 70 वर्ष से अधिक आयु के कार्ड बनाए जाने का कार्य जिले में निरंतर जारी है। उज्जैन जिले में दिए गए लक्ष्य 01 लाख 14 हजार 935 के विरूद्ध अब तक 48 हजार 198 वरिष्ठ नागरिकों के कार्ड बनाए जा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा आयुष्मान भारत निरामयम् योजना के तहत 70 वर्ष व उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य बीमा कवर लॉन्च किया गया है। इस योजना के तहत सभी वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख रूपये तक का मुफ्त उपचार प्रदान किया जाएगा।