top header advertisement
Home - उज्जैन << विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत व्याख्यान आयोजित

विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत व्याख्यान आयोजित


उज्जैन- म.प्र. शासन द्वारा शासकीय महाविद्यालयों में चलाए जा रहे कार्यक्रम “विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ” के परिपालन में शासकीय विधि महाविद्यालय उज्जैन में विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन के अंतर्गत शनिवार को “Empowering Young Minds For Greener Future in Law Stream” विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया l इस कार्यक्रम के मुख्यवक्ता श्री अनिरुद्ध गुप्ता (CMA) द्वारा कैरियर के रूप में विद्यार्थियों को विविध अवसरों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। व्याख्याताओं के द्वारा विषय पर विचार-विमर्श काफी उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक रहा कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन प्राचार्य डॉ. अरुणा सेठी, शासकीय विधि महाविद्यालय द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो.हर्षवर्धन यादव द्वारा किया गया एवं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के संपूर्ण स्टाफ प्रो.देवेंद्र प्रताप सिंह, सुश्री रूपसी मोदी, प्रो.ईश्वर नारायण शर्मा, डॉ.रश्मि शर्मा, प्रो.पूर्णमा सिंह, डॉ.असीम कुमार शर्मा, श्रीमती राधा शुक्ला, श्रीमती नीलप्रभा खांडवे, आदि द्वारा सहयोग किया गया। उक्त कार्यक्रम के संयोजक प्रो.कलीम अहमद खान रहे। उक्त कार्यक्रम में देवेश्वरी, श्रेयांश, लखन, गरिमा, उमा इत्यादि काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

Leave a reply