आयुक्त ने जारी किये तीन कर्मचारियों के विरूद्ध विभागीय जांच आदेश निविदा प्रक्रिया को अकारण लम्बित रखे जाने पर की गई कार्यवाही
उज्जैन- आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा शुक्रवार को नगर निगम झोनल अधिकारी झोन क्र. 1 श्री मनोज राजवानी, उपयंत्री श्रीमती निशा वर्मा, एवं सहायक वर्ग 3 श्री सुधीर भारती पर अकारण निविदा प्रक्रिया को लम्बित रखे जाने पर कार्यवाही करते हुए विभागीय जांच किये जाने हेतु आदेश जारी किये गए। आयुक्त द्वारा झोनल अधिकारी झोन क्र. 1 श्री मनोज राजवानी एवं उपयंत्री श्रीमती नीशा वर्मा के पर मुख्यमंत्री अधोसंरचना अन्तर्गत वार्ड क्र. 10 तिलकेश्वर महादेव मंदिर के पीछे कम्यूनिटी हॉल निर्माण कार्य से सम्बंधित जारी निविदा प्रकरण को अकारण लम्बित रखे जाने पर विभागीय जांच किये जाने के आदेश जारी करते हुए उपायुक्त श्री मनोज मौर्य को जांच अधिकारी तथा सहायक वर्ग 1 शिल्पज्ञ विभाग श्री विजय सिंगारिया को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त किया जाकर 15 दिवस में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत किये जाने हेतु आदेशित किया गया। शिल्पज्ञ विभाग सहायक वर्ग 3 श्री सुधीर भारती द्वारा प्रोजेक्ट सेल से सम्बंधित निविदा आमंत्रण प्रक्रिया को लगभग 1 माह तक अकारण लम्बित रखे जाने से निविदा प्रक्रिया में विलम्ब हुआ जिसको दृष्टिगत रखते हुए आयुक्त श्री पाठक द्वारा श्री सुधीर भारती पर विभागीय जांच किये जाने के आदेश जारी करते हुए अधीक्षण यंत्री श्री संतोष गुप्ता को जांच अधिकारी तथा सहायक वर्ग 1 शिल्पज्ञ विभाग श्री विजय सिंगारिया को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त किया जाकर 15 दिवस में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत किये जाने हेतु आदेशित किया गया।