गंदगी करने वालो पर सख्ती के साथ करंे चालानी कार्यवाही - आयुक्त श्री आशीष पाठक
उज्जैन- निगम शहरी सीमा क्षेत्र में जो भी व्यक्ति गंदगी करता है, कचरा जलाता है, भट्टी जलाता है ऐसे व्यक्तियो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही स्वास्थ्य निरीक्षक व दरोगा करंे।
उक्त निर्देश झोन क्रमांक 2 के स्वास्थ्य निरीक्षक, दारोगा एवं मेट की आयोजित बैठक में निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा दिये गये। आपने संबंधितो की बैठक में निर्देशित किया कि डोर टु डोर कचरा कलेक्शन में इस बात का ध्यान रखा जाये कि गीला एवं सूखा कचरा पृथक-पृथक कर दिया जा रहा है या नहीं, यदि ग्लोबल के कचरा कलेक्शन वाहन नियमित समय पर नहीं आ रहे है तो भारी पेनल्टी निरूपित की जाये, शहर में कही भी कचरे के ढेर नहीं लगे। शहर के विभिन्न वार्डाे मंे स्थिति सार्वजनिक शौचालयों एवं मूत्रालयांे की नियमित साफ सफाई होकर किटनाशक पदार्थाे का छीड़काव किया जाये।
बैठक में झोन समिति अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाह, उपायुक्त श्री योगेन्द्र पटेल, स्वास्थ्य अधिकारी श्री हरिश व्यास, सहित सभी संबंधित स्वास्थ्य निरिक्षक दारोगा एंव मेट उपस्थित थे।