आयुक्त ने की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा जर्जर अवस्था में होने से देवास गेट रेन बसेरा बंद करने के निर्देश
उज्जैन- निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा नगर निगम कार्यालय छत्रपति शिवाजी भवन के समाग्रह में शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। निगम आयुक्त श्री पाठक ने मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर की समीक्षा करते हुए प्रतिदि की प्रोग्रेस रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये बैठक में बताया गया कि शिविर में प्राप्त आवेदनों का यथा समय निराकरण कर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये। पी. एम. स्वनिधि योजना, संबल योजना के प्रकरणों की भी समीक्षा की गई। बैठक मंे नवीन नल कनेक्शन, भवन अनुज्ञा प्रकरण, हैंण्डपंप नलकूप खनन सुधार कार्य, ट्रेड लाइसेंस नामान्तरण के प्रकरणांे दीनदयाल रसोई योजना, न्यायालय में लंबित अवमानना के प्रकरणों, सी. एम. हेल्पलाइन के प्रकरणों विभागीय जांच के लंबित प्रकरणांे, राजस्व वसूली के प्रकरणों, जल कर वसूली के प्रकरणों, प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रकरण की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। बैठक में रैन बसेरो का नियमित निरीक्षण करने एवं उनमे बिस्तर कंबल इत्यादि की आवश्यकता के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिये। बैठक मे देवास गेट बस स्टेंड स्थित रैन बसेरा अत्यंत जर्जर स्थिति में होने से रैन बसेरा को बंद करने के भी निर्देश दिये। बैठक में अपर आयुक्त श्री संदीप शिवा, श्री दिनेश चौऋषिया, उपायुक्त श्री योगेन्द्र पटेल, श्रीमति आरती खेड़ेकर, श्री मनोज मौर्य, सहायक आयुक्त प्रदीप सेन, श्री तेजकरण गुनावदिया, अधीक्षण यंत्री श्री संजय गुप्ता, कार्यपालन यंत्री श्री पी.सी. यादव, श्री एन.के. भास्कर, स्वास्थ्य अधिकारी श्री हरीश व्यास एवं श्री आनंद विजय सिंह राठौर सहित सभी झोन अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।