top header advertisement
Home - उज्जैन << वार्ड क्र. 42 में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर कलेक्टर एवं निगम आयुक्त द्वारा किया गया शिविर स्थल का अवलोकन

वार्ड क्र. 42 में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर कलेक्टर एवं निगम आयुक्त द्वारा किया गया शिविर स्थल का अवलोकन


उज्जैन- मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा वार्ड वार दिनांक 11 दिसंबर से शिविर आयोजित किए जा रहे है जो कि 26 जनवरी तक आयोजित होंगे। शिविर में हितग्राहियों को लाभ प्रदान करना जिसमें पीएम स्व निधि योजना, पथ विक्रेता योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना इत्यादि महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को शत प्रतिशत लाभ प्रदान करना है। शुक्रवार को शिविर के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 42 रामी नगर सामुदायिक भवन पर शिविर आयोजित किया गया। जिसमें जिला कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा शिविर का अवलोकन किया गया। इस दौरान एमआईसी सदस्य श्री जितेंद्र कुवाल, अपर आयुक्त श्री संदीप शिवा, उपायुक्त श्रीमती आरती खेडेकर, भवन अधिकारी श्री साहिल मैदावाला, उपयंत्री सौम्या चतुर्वेदी,श्री मुकुल मेश्राम उपस्थित रहे।

Leave a reply