बड़ी संख्या में नागरिक ने सुनाई महापौर को अपनी समस्याएं झोन क्र. 3 में हुआ महापौर चौपाल का आयोजन
उज्जैन- नागरिकों को समस्याओं को जानने एवं उनका निराकरण कराए जाने के उद्देश्य से महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को झोन कार्याेलयों में महापौर चौपाल का आयोजन किया जाकर नागरिकों की समस्याएं सुनी जा रही है तथा समस्याओं के तत्काल निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है।
शुक्रवार 13 दिसंबर को झोन क्र. 03 में महापौर चौपाल का आयोजन महापौर श्री मुकेश टटवाल की उपस्थिति में किया गया जिसमें झोन क्र 3 के विभिन्न वार्डाे के नागरिक अपनी समस्याओं के साथ उपस्थित रहे। महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा एक एक कर नागरिकों से चर्चा की गई तथा उनकी समस्याएं सुनी जाकर उनके निराकरण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। महापौर चौपाल में नागरिकों द्वारा पेयजल सप्लाय, पेंशन, साफ सफाई, आयुष्मान कार्ड सहित अन्य निगम से सम्बंधित समस्याएं महापौर श्री मुकेश टटवाल को सुनाई गई जिस पर महापौर द्वारा सम्बंधित अधिकारियों से चर्चा करते हुए समस्याओं का निराकरण किये जाने हेतु कहा गया। महापौर श्री टटवाल द्वारा 12 हितग्राहियों को नवीन पेंशन योजना के स्वीकृति पत्र एवं नामांतरण पत्र शिविर में नागरिकों को सौंप गए। महापौर चौपाल में एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता,श्री सत्यनारायण चौहान, श्री कैलाश प्रजापत, श्री जितेंद्र कुवाल, श्री शिवेंद्र तिवारी, डॉ योगेश्वरी राठौर, झोन अध्यक्ष श्री सुशील श्रीवास, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, श्री योगेन्द्र पटेल द्वारा भी नागरिकों से उनकी समस्याएं सुनी। महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित जोन कार्यालय में महापौर चौपाल के अंतर्गत नागरिक अपनी समस्याएं एवं शिकायत लेकर आते हैं, बड़ी संख्या में नागरिक चौपाल में उपस्थित रहकर अपनी समस्याओं को प्रत्यक्ष रूप से अवगत करवाते हैं साथ ही चौपाल में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि आवेदनों पर निश्चित समय में कार्रवाई होना चाहिए।