top header advertisement
Home - उज्जैन << भगवान महाकाल को दिया प्रयागराज महाकुंभ का निमंत्रण, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रीगण पहुंचे उज्जैन

भगवान महाकाल को दिया प्रयागराज महाकुंभ का निमंत्रण, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रीगण पहुंचे उज्जैन


उज्जैन - प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक महाकुंभ मेला आयोजित होने जा रहा है। इस महाआयोजन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार सभी विशिष्ट, अतिविशिष्टजनों को निमंत्रण भेज रही हैं, साथ ही साथ आमजनों से भी इस महापर्व में सम्मिलित होने की अपील की जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महाकुंभ के लिए देवी-देवता भी मनाए जा रहे हैं। इसी क्रम में उज्जैन आए उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और राज्यमंत्री दिनेशप्रताप सिंह ने सबसे पहले भगवान श्री महाकालेश्वर का पूजन-अर्चन भी किया। इसके बाद मंत्रीद्वय ने माँ गंगा, यमुना, सरस्वती के पावन संगम स्थल प्रयागराज में 13 जनवरी 26 फरवरी 2025 तक होने वाले महाकुंभ महापर्व में श्री महाकालेश्वर भगवान को आमंत्रित किया।
मंदिर में पूजन अर्चन के बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने दोनों मंत्रियों का सम्मान किया।

Leave a reply