top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल की लड्डू मशीन रेल और बस स्टैंड पर लगेगी

महाकाल की लड्डू मशीन रेल और बस स्टैंड पर लगेगी


बाबा महाकाल का लड्डू प्रसादी अब मंदिर में हाईटेक मशीन से श्रद्धालुओं को 24 घंटे मिलने लगा हैं। मंदिर समिति अब जल्द ही इन मशीनों को उज्जैन के बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भी इंस्टाल करवाने जा रही हैं। जल्द ही करीब 10 मशीनों के ऑर्डर कोयंबटूर की फाइव जी कम्पनी को दिए जाएंगे।

बता दें महाकाल मंदिर में लगी आधुनिक लड्डू मशीन में बार कोड स्कैन करते ही लड्डू प्रसादी का पैकेट मशीन से बाहर निकल जाता है। इस मशीन से भक्तों को 24 घंटे लड्डू प्रसादी मिल जाता है।

Leave a reply