top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रतियोगिता का समापन: अगले साल कौनसे शहर में प्रतियोगिता होगी लखनऊ मुख्यालय से नाम होगा तय

प्रतियोगिता का समापन: अगले साल कौनसे शहर में प्रतियोगिता होगी लखनऊ मुख्यालय से नाम होगा तय


शहर में पहली बार हुई राष्ट्रीय मलखंभ स्पर्धा का शुक्रवार काे समापन हो गया। 18 राज्यों से 500 खिलाड़ी यहां स्पर्धा में शामिल हुए, जिसमें महाराष्ट्र ओवर ऑल विजेता जबकि मप्र उपविजेता रहा। समापन पर विजेता खिलाड़ियों ने मलखंभ का रोमांचक प्रदर्शन भी किया। इसके बाद ससम्मान खेल ध्वज को उतारकर कलेक्टर नीरजकुमार सिंह को सौंप दिया गया। अगले साल स्पर्धा किस शहर में होगी, ये स्कूल गेम्स ऑफ फेडरेशन इंडिया के लखनऊ मुख्यालय से तय होगा। लोति विद्यालय नीलगंगा पर समापन के अतिथि मध्यप्रदेश मलखंभ फेडरेशन के अध्यक्ष सोनू गेहलोत थे। कार्यक्रम में कलेक्टर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा, सहायक संचालक संजय त्रिवेदी ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व पुरस्कार दिए। गेहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने मलखंभ को राजकीय खेल का दर्जा देकर निकट भविष्य में देश की प्रथम मलखंभ अकादमी उज्जैन में खोले जाने का जो संकल्प लिया है, उससे न सिर्फ इस परंपरागत खेल का विकास होगा, अपितु हमारे प्रदेश का नाम देश में गौरवान्वित होगा। संचालन शैलेंद्र व्यास ने किया।

इन राज्यों की टीमें विजेता: प्रचार प्रसार समिति संयोजक अमितोज भार्गव एवं संजय लालवानी ने बताया कि मलखंभ प्रतियोगिता में बालक 17 वर्ष एवं 19 वर्ष आयु वर्ग तथा बालिका 14 वर्ष एवं 17 वर्ष महाराष्ट्र विजेता व मध्यप्रदेश उप विजेता रहा तथा बालक 14 वर्ष में मध्यप्रदेश विजेता व महाराष्ट्र उपविजेता रहा। बालिका 19 वर्ष आयु वर्ग में महाराष्ट्र विजेता व तमिलनाडु उपविजेता रहा। ओवरऑल चैम्पियनशिप में महाराष्ट्र विजेता तथा मध्यप्रदेश उपविजेता रहा।

Leave a reply