नए वर्ष में प्रोजेक्ट पर काम आगे बढ़ने के आसार, ग्रामीणों की मांग नए क्षेत्र से निकाली जाए नई रेलवे लाइन
उज्जैन-झालावाड़ रेलवे लाइन की डीपीआर इसी माह बनेगी, दिल्ली पहुंचने का समय एक घंटा कम होगा
उज्जैन-आगर-झालावाड़ तक नई रेलवे लाइन के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे (एफएलएस) के आधार पर फाइनल डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार किए जाने की 31 दिसंबर 2024 की डेडलाइन तय कर ली है। ये डेडलाइन पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल ने तय की है। यदि ऐसा हुआ तो नए वर्ष में प्रोजेक्ट पर काम आगे बढ़ने की उम्मीद हैं।
सांसद अनिल फिरोजिया की मांग पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उज्जैन-आगर-झालावाड़ तक नई रेल लाइन की डीपीआर के लिए एफएलएस को स्वीकृत दी थी। इस सर्वे व डीपीआर के लिए केंद्र सरकार ने 4.75 करोड़ रुपए मंजूरी किए थे। इसी क्रम में पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल ने एफएलएस का वर्कऑर्डर हैदराबाद की फर्म को जारी किया था।
हाल ही में कोटा में हुई पश्चिम मध्य रेलवे कोटा मंडल के अधिकारियों, सांसदों व उनके प्रतिनिधियों की बैठक में उक्त डीपीआर की डेडलाइन सामने आई। सांसद फिरोजिया के प्रतिनिधि के रूप में बैठक में मौजूद रहे महेंद्र गादिया ने जब जीएम से जब पूछा कि सर्वे के बाद डीपीआर कब तक तैयार हो जाएगी? तो उन्होंने 31 दिसंबर की डेडलाइन बताई।