उज्जैन दुग्ध संयंत्र उज्जैन में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
उज्जैन दुग्ध संयंत्र उज्जैन में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
दिनांक 12.12.2024 को आर.डी. गार्डी मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल एवं उज्जैन कैंसर सेन्टर के संयुक्त तत्वाधान में उज्जैन सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित, उज्जैन परिसर में कार्यरत् सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिये एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में मेडिकल कॉलेज के सभी विधाओं के विशेशज्ञों द्वारा स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में उज्जैन कैंसर सेन्टर के कैंसर विशेशज्ञ डॉ. विकास पाल ने जांच कर कैंसर निदान में आर.डी. गार्डी मेडिकल कॉलेज के विशेश योगदान के महत्व पर प्रकाश डाला।
वर्तमान में मेडिकल कॉलेज में कैंसर उपचार के लिये कॉलेज में कार्यरत् केन्द्र द्वारा रेडियोथेरेपी एवं कीमोथेरेपी पद्धति से सेकड़ों कैंसर रोगियों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा रहा हैं, जो कि प्रदेश में एक कीर्तिमान हैं। स्वास्थ्य शिविर में डॉ. विकास पाल (रेडियेशन कैंसर विभाग), डॉ. अनुज व्यास (मैक्सिलो-फेशियल एवं मुख कैंसर सर्जन), डॉ. अनुजा शुक्ला (ईएनटी विभाग), डॉ. फरहीन मिर्जा (नेत्र रोग विभाग) द्वारा सेवाएं प्रदान की गयी।
उज्जैन दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. पाण्डे द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दुग्ध संघ से जुड़े 45,000 किसानों, दुग्ध सहकारी समिति सदस्यों को भी देने हेतु मेडिकल डायरेक्टर डॉ. वी.के. महाडिक से चर्चा की गयी। उनके द्वारा सभी विशेशज्ञ डॉक्टरों द्वारा शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान करने हेतु आश्वासन दिया गया हैं।
स्वास्थ्य शिविर की अपार सफलता के लिये उज्जैन दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. पाण्डे एवं मेनेजर श्री सी.पी. दाहिया ने मेडिकल कॉलेज के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. वी.के. महाडिक का एवं शिविर में सेवा प्रदान करने वाले विशेशज्ञ चिकित्सकों का आभार माना।