top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री दिगम्बर जैन मंदिर वैश्विक महासंघ में ललित सेठी जिला संयोजक नियुक्त

श्री दिगम्बर जैन मंदिर वैश्विक महासंघ में ललित सेठी जिला संयोजक नियुक्त


उज्जैन- श्री समग्र जैन धर्म, दर्शन, संस्कृति के संयुक्त, केन्द्रीय, विश्वस्तरीय महासंघ श्री दिगम्बर जैन मंदिर वैश्विक महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक ऋषभ जैन महिदपुर ने महासंघ की जिला उज्जैन इकाई में ललित सेठी उज्जैन को जिला संयोजक नियुक्त किया है। यह जानकारी संस्थापक मैत्रीदूत कमल कुमार जैन ने देते हुए बताया कि सेठी दिगम्बर जैन परंपराओं को समूचे जिले में आगे बढ़ाने, धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही मुनिसंघ की सेवार्थ समाजजनों के साथ मिलकर कार्य करेंगे।

Leave a reply