सोशल मीडिया कॉन्फ्लुएस 15 को उज्जैन में
उज्जैन | विक्रम विश्वविद्यालय की पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला और विश्व संवाद केंद्र मालवा के संयुक्त तत्वावधान में सोशल मीडिया कॉन्फ्लु एंस-2024 का आयोजन 15 दिसंबर को विक्रम विवि के स्वर्ण जयंती सभागार में होगा। इसमें उज्जैन सहित संपूर्ण मालवा क्षेत्र के अनेक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर तथा एक्टिविस्ट प्रतिभागिता करेंगे। विश्व संवाद केंद्र मालवा के सचिव प्रणव पैठणकर और डॉ. सुशील कुमार शर्मा के अनुसार राष्ट्र प्रथम के भाव और समाज परिवर्तन में हमारी भूमिका को स्पष्ट करने के उद्देश्य से आयोजन किया जा रहा है। शुभारंभ सुबह 9 बजे उद्घाटन सत्र के साथ होगा। अध्यक्षता कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज करेंगे। चार सत्रों में अलग-अलग विषयों पर देश के ख्यात इनफ्लुएंसर करेंगे