अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में गर्विता जैन ने गाए गीत
उज्जैन | खजुराहो में 11 से 11 दिसंबर तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में उज्जैन की गर्विता जेन ने अपने गानों की प्रस्तुति दी। समारोह में शामिल होने आए फिल्म और टीवी कलाकार अनंग देसाई ने गर्विता के परफॉरमेंस की सराहना करते हुए उन्हें पदक व सम्मान पत्र से सम्मानित किया। गर्विता 12 वर्षों में आनंदजी, अन्नू मालिक, बप्पी लहरी और कविता कृष्णामूर्ति सहित फिल्म जगत के अनेक ख्याति प्राप्त संगीतकारों के समक्ष प्रस्तुति दे चुकी हैं।