श्रीकृष्ण के सभी स्थल विकसित होंगे-सीएम यादव
अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के चौथे दिन कालिदास अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव शामिल हुए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि भोपाल में भगवत भक्तों ने गीता पाठ कर एक अनूठा विश्व रिकॉर्ड बनाया है। हम मध्यप्रदेश में गीता को पाठ्यक्रम में सम्मिलित कर रहे है, ताकि युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति और शिक्षा से जोड़ा जा सके। उन्होंने बताया कि गीता पर आधारित स्कूली छात्रों की प्रतियोगिता में 45 लाख से अधिक बच्चों ने भाग लिया और पुरस्कार जीते।
इस अवसर पर सीएम ने ‘श्रीकृष्ण पाथेय’ योजना का भी जिक्र किया, जिसके तहत प्रदेश में भगवान श्री कृष्ण से जुड़े सभी स्थलों को तीर्थ के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां भगवान श्री कृष्ण के चरण पड़े थे, वहां तीर्थस्थल बनाए जाएंगे।