top header advertisement
Home - उज्जैन << महंत को 24 घंटे डिजिटल अरेस्ट रखा, 71 लाख ठगे

महंत को 24 घंटे डिजिटल अरेस्ट रखा, 71 लाख ठगे


उज्जैन में करीब एक महीने पहले रामकृष्ण मिशन आश्रम के महंत के साथ धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने इंदौर के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। डिजिटल अरेस्ट का डर बताकर बदमाशों ने महंत से 71 लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी।

आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने 23 लाख 61 हजार रुपए होल्ड कराकर अमाउंट को दूसरे अकाउंट में जाने से रोक दिया हैं। डिजिटल अरेस्ट कर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले गिरोह को नानाखेड़ा थाना पुलिस और साइबर सेल ने पकड़ा है।

महिला बोली- ड्रग्स पार्सल को लेकर CBI पूछताछ कर रही रामकृष्ण मिशन आश्रम रोड के महंत को करीब एक महीने पहले 12 नवंबर 2024 को दोपहर 3 से 4 बजे के बीच मोबाइल नं 8794126404 पर किसी अपरिचित महिला का मोबाइल नं 8878564878 से एक कॉल आया। महिला ने कहा कि वह सेडेक्स इंटरनेशनल कोरियर्स की मुंबई शाखा से बात कर रही है।

पीड़ित ने अपनी रिपोर्ट में कहा- महिला बोली कि, मेरे नाम से कथित तौर पर एक ड्रग पार्सल मुंबई से ताइवान भेजा गया था जो कि वापस मुंबई आ गया है। इसके बारे में सीबीआई पूछताछ कर रही है। उसने यह भी कहा कि क्योंकि इस पार्सल में ड्रग्स है और यह पार्सल मेरे मोबाइल नंबर से बुक किया गया था, इसलिए मुंबई के अंधेरी थाने में एक एफआईआर दर्ज हो रही है।

Leave a reply