top header advertisement
Home - उज्जैन << जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने के लिए जनकल्याण पर्व की पहल सराहनीय – सभापति श्रीमती यादव जनकल्याण पर्व आज से प्रारंभ हुआ पर्व 26 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा

जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने के लिए जनकल्याण पर्व की पहल सराहनीय – सभापति श्रीमती यादव जनकल्याण पर्व आज से प्रारंभ हुआ पर्व 26 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा


उज्जैन- मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देशानुसार जनकल्याण अभियान का आयोजन 11 दिसंबर से 26 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जाकर उक्त अभियान के अंतर्गत जनकल्याण पर्व 11 दिसंबर से प्रारंभ हो गया है। यह पर्व 26 दिसंबर तक आयोजित किया जाकर निकाय क्षेत्रों के वार्डों में वार्डवार शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविरों के माध्यम से भारत सरकार एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी जनकल्याण योजनाएं तथा विभिन्न विभागों द्वारा प्रदत्त की जाने वाली सेवाओं से संबंधित प्राप्त आवेदन/शिकायतों का निराकरण किया जाएगा। जनकल्याण पर्व का शुभारंभ नगर निगम के झोन क्रमांक 05 मक्सी रोड़ पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह उपस्थित होकर शिविर का अवलोकन कर आवेदकों की समस्याओं तथा प्राप्त आवेदनों के निराकरण समय-सीमा में करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार की जनकल्याण पर्व की पहल सराहनीय है। शिविरों के माध्यम से सर्वहारा वर्ग की महिलाएं, युवाओं आदि के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करने का प्रयास किया जा रहा है। योजनाओं के लाभ से वंचित हितग्राही है उन्हें लाभ पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। सरकार की इस पहल के लिए शासन-प्रशासन बधाई के पात्र है। जनकल्याण पर्व के तहत आयोजित शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे और शिविर में प्राप्त समस्याओं के आवेदनों का निराकरण समय-सीमा में करने के निर्देश दिए गए। महापौर, सभापति, कलेक्टर, नगर निगम के प्रतिपक्ष नेता श्री रवि रॉय, क्षेत्रीय पार्षद श्री जितेन्द्र कुँवाल, अपर आयुक्त नगर निगम श्री संदीप शिवाजी, उपायुक्त नगर निगम श्री योगेन्द्र सिंह पटेल ने शिविर में लगाई गई टेबलों पर आवेदकों से प्राप्त आवेदन का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शिविर में शिकायतीं/समस्याओं के आवेदनों के निराकरण करने के लिए मौके पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए। शिकायतों/समस्याओं के प्राप्त आवेदनों का निराकरण की समय-सीमा 26 जनवरी तक अनिवार्य रूप से की जाएगी। शिविर में कुल 10 समस्याओं/शिकायतों के आवेदन प्राप्त हुए। इनमें विद्युत विभाग से संबंधित 01, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 02, जनकल्याणकारी योजना संबल के 04, शिल्पज्ञ की 01, नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की 01, श्रम विभाग की 01 समस्या से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए हैं। जनकल्याण पर्व शिविर नयापुरा स्थित शासकीय स्कूल में गुरूवार 12 दिसंबर को आयोजित होगा। इसी तरह शुक्रवार 13 दिसंबर को रामी नगर के सामुदायिक भवन में, 16 दिसंबर को अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी शहीद नगर के कम्युनिटी हॉल में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। राज्य सरकार विकास, जनकल्याण और सुराज के लिए प्रतिबध्द है। भारत सरकार एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों का पूरा लाभ पात्र हितग्राही तक समय-सीमा में पहुंचे, सुशासन का मूल ध्येय है। राज्य सरकार द्वारा इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु निर्णय लिया गया कि 11 दिसंबर से 26 जनवरी 2025 तक विशेष अभियान चलाकर पात्र हितग्राहियों के लिए सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्रदान कर शत प्रतिशत सैचुरेशन लाया जाए। जिन योजनाओं में लक्ष्य निर्धारित है उन लक्ष्यों की पूर्ति कर हितग्राहियों को लाभ पहुंचाया जाएगा ताकि कोई भी पात्र हितग्राही संबंधित योजना के लाभ से वंचित न रहे। संपर्क दलों के माध्यम से हितग्राहियों के जो आवेदन प्राप्त होंगे उन्हें पोर्टल पर दर्ज कराया जाएगा इसके लिए पोर्टल पर अधिकारी के लॉगिन की सुविधा प्रदान की जाएगी। आमजन भी अपने आवेदन स्वयं लॉगिन कर पोर्टल पर दर्ज कर सकेंगे। इसके लिए पोर्टल में पृथक से सुविधा दी गई है। हितग्राही मूलक योजनाएं एवं सेवाएं प्रदान की जाएगी।

Leave a reply