पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और नगर निगम सीएम हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों का शीघ्र अतिशीघ्र निराकरण करें – कलेक्टर श्री सिंह
उज्जैन- कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाईन के अंतर्गत लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। जिले की रेंकिंग में सुधार लाने के लिए जिला पंयाचत, नगर पालिक निगम, उर्जा विभाग व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत लंबित प्रकरणों का शीघ्र अतिशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयति सिंह, अपर कलेक्टर श्री महेन्द्र सिंह कवचे, एडीएम श्री अनुकूल जैन, नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक आदि जिला अधिकारी उपस्थित थे।