top header advertisement
Home - उज्जैन << आवासीय सम्पत्तियों का व्यवसायिक उपयोग करने वाले करदाताओं हेतु विशेष शिविर का आयोजन कर सम्पत्तिकर वसूला जाए - महापौर श्री मुकेश टटवाल महापौर द्वारा संपत्ति कर विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

आवासीय सम्पत्तियों का व्यवसायिक उपयोग करने वाले करदाताओं हेतु विशेष शिविर का आयोजन कर सम्पत्तिकर वसूला जाए - महापौर श्री मुकेश टटवाल महापौर द्वारा संपत्ति कर विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश


उज्जैन- शहर की वर्तमान संरचना में परिवर्तन आया है अधिकतर नागरिकों द्वारा अपने आवासीय भवनों का व्यावसायिक तौर पर उपयोग किया जा रहा है ऐसे करदाताओं से व्यवसायिक टैक्स वसुली की कार्यवाही करते हुए विशेष अभियान चलाया जाए। यह निर्देश मंगलवार को निगम मुख्यालय के सभाकक्ष में आयोजित सम्पत्तिकर विभाग की समीक्षा बैठक में महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा दिए गए। आपने सम्पत्तिकर विभाग की समीक्षा करते हुए वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक प्राप्त हुए सम्पत्तिकर की जानकारी प्राप्त करने के साथ ही आवासीय सम्पत्तियों का उपयोग व्यवसायिक रूप से करने वाले करदाओं से विशेष शिविर लगाया जाकर कर वसुली की कार्यवाही करने हेतु कहा। आपने अधिकारियों को निर्देशित किया कि होमस्टे, होटल, गार्डन की जांच की जा कि कितना टैक्स वर्तमान में बकाया है साथ ही नोटिस जारी करते हुए बकाया संपत्ति कर वसूला जाए।

Leave a reply