चक्रतीर्थ पर समस्त व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहे-महापौर श्री मुकेश टटवाल
उज्जैन- चक्रतीर्थ पर शवों के दाह संस्कार हेतु समस्त व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहे यहां आने वाले नागरिकों को किसी प्रकार की समस्या ना हो इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए, सीएनजी चलित शवदाह गृह का भी संधारण नियमित रूप से किया जाए, जहां अतिरिक्त कर्मचारियों की आवश्यकता है उन्हें लगाया जाए, साफ-सफाई, रंगाई पुताई, पेयजल, डस्टबिन इत्यादि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। यह निर्देश मंगलवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा बैठक में अधिकारियों को दिए गए।
महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा निर्देशित किया गया कि चक्रतीर्थ पर सफाई व्यवस्था को और बेहतर किये जाने की आवश्यकता है इसके लिए मेन पावर के माध्यम से अतिरिक्त कर्मचारियों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, चक्रतीर्थ पर जो शेड बने हुए हैं वहां पर रिपेयरिंग एवं साधारण के कार्य की जाए, सुरक्षा की दृष्टि से रात्रि कालीन चौकीदार एवं पुलिस प्रशासन द्वारा 100 डायल गाड़ी के माध्यम से गस्त की जाए, इसी के साथ जहां ओटलो पर शवों का दाह संस्कार किया जाता है उनकी नंबरिंग करवाई जाए ताकि परिवार जनों को पता चल सके कि इस नंबर के ओटले पर दाह संस्कार किया गया था जिससे उन्हें अस्थि संचय करने में सुविधा रहे।
बैठक में अपर आयुक्त श्री दिनेश चौरसिया, उपायुक्त श्री योगेंद्र सिंह पटेल, श्री संजेश गुप्ता, श्री मनोज मौर्य, झोनल अधिकारी श्री मनोज राजवानी, स्वास्थ्य निरीक्षक श्री इदरीश खान, उपयंत्री श्री आनंद भंडारी उपस्थित रहे।