top header advertisement
Home - उज्जैन << म.प्र.कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ का सम्मेलन सम्पन्न

म.प्र.कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ का सम्मेलन सम्पन्न


उज्जैन- मध्यप्रदेश कन्स्ट्रक्शन मजदूर महासंघ भारतीय मजदूर संघ की औद्योगिक इकाई का जिला सम्मेलन किशनपुरा, मक्सी रोड़, उज्जैन पर सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में म.प्र.कन्स्ट्रक्शन मजदूर महासंघ के प्रदेश महामंत्री लोकेश विजयवर्गीय के अलावा अतिथि के रूप में उज्जैन विभाग प्रमुख सतीश शर्मा, जिला अध्यक्ष मनीष कारपेंटर, जिला मंत्री किशनसिंह शेखावत, पूर्व प्रदेश महामंत्री लक्ष्मीनारायण रजक, मनोहर गिरी उपस्थित रहे। अब्दुल रशीद के अनुसार जिला सम्मेलन के साथ साथ श्रमिक संपर्क अभियान को गति देने के लिए उज्जैन जिले के हर मजदूर चौराहा पर और 30 कालोनियों में, जहां पर असंगठित क्षेत्र के निर्माण श्रमिक निवासरत है, जिन्हें शासन की योजनाओं का लाभ मिलता है, का उल्लेख करते हुए भारतीय मजदूर संघ के 70 वर्ष पूर्ण होने पर श्रमिक संपर्क अभियान के अंतर्गत भारतीय मजदूर संघ की 70 वर्ष की गाथा से अवगत कराया। इस अवसर पर कन्स्ट्रक्शन मजदूर महासंघ के पदाधिकारी मौजूद थे और जो नई यूनियन भवन सन्निर्माण मजदूर शक्ति संघ का गठन किया गया, उसको भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्धता लेने का भी अवसर प्राप्त हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद पर मुकेश गोेमे व महामंत्री पद पर अब्दुल रशीद के दायित्व की घोषणा विभाग प्रमुख सतीश शर्मा ने की। संचालन जिला महामंत्री किशन शेखावत ने किया व आभार नवाब शेख ने माना।

Leave a reply