आदर्श ग्राम संकल्पना पर कार्य करें समिति "सेक्टर क्रमांक 02 लेकोडा"
उज्जैन- को मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, विकासखंड उज्जैन जिला उज्जैन द्वारा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति,ग्राम पंचायत गोंदिया के साथ "आदर्श ग्राम"विषय पर बैठक संपन्न हुई ।इस अवसर पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद,के जिला समन्वयक श्री जय दीक्षित जी ने कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में तथा आदर्श ग्राम बनाने में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति की महत्वपूर्ण भूमिका एवं सहभागिता होनी चाहिए। आदर्श ग्राम बनाने की प्रक्रिया अंतर्गत ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों को ग्रामीणों के साथ सतत् संपर्क बना कर उनकी समस्याओं को समझना चाहिए एवं शासकीय योजनाओं एवं जन भागीदारी से उनका निराकरण करना। समिति द्वारा सोलर एनर्जी संपन्न आदर्श ग्राम बनाए जाने पर विस्तार से चर्चा हुई। ज अ प विकासखंड ब्लाक समन्वयक अरुण जी व्यास ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाना स्वच्छता अभियान एवं जल संरक्षण के गीत गतिविधियां भी समितियां के माध्यम से की जावे और इनका प्रचार प्रसार अधिक से अधिक करें। बैठक में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष डॉ राजेश रावल, कमल पटेल, राकेश चौधरी, सुनील जाधव, मिश्रीलाल माली, नारायण माली, तेजराम बागवान एवं हितेश नागर ने सहभागिता की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव प्रकाश सोनारतिया एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के एम एस डब्ल्यू छात्र महेंद्र देथलिया,ओमसिंह चौधरी,अर्पित रावल, पुजा राठोर एवं बी एस डब्ल्यू छात्र उत्तम चौधरी,अक्षत जाधव और दीपक चौधरी भी उपस्थित रहे ।