top header advertisement
Home - उज्जैन << होमगार्ड-एसडीआरएफ जवानों के लिए तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया

होमगार्ड-एसडीआरएफ जवानों के लिए तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया


उज्जैन- होमगार्ड-एसडीआरएफ जवानों के लिए योग शिविर का आयोजन किया गया। होमगार्ड ग्राउंड नागझिरी में मंगलवार सुबह करो योग रहो निरोग की थीम पर वर्दीधारी फोर्स के जवानों के लिए योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर का आयोजन पतंजलि योगपीठ के सहयोग से शुरू हुआ है। तीन दिवसीय योग शिविर के दौरान जवानों को नेचरोथैरेपी से जोडने और उनकी आहारचर्या में सुधार करने का प्रयास किया जा रहा है। योग शिविर के दौरान सिविल डिफेंस की वर्कशॉप भी होगी। योग शिविर में बड़ी संख्या में जवानों के साथ ही परिवार के लोग भी सम्मिलित हुए। करो योग रहो निरोग की थीम पर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से आए स्वामी रामदेव के शिष्य स्वामी परमार्थदेव महाराज योग, आसान, प्राणायाम, ध्यान का प्रशिक्षण जवानों को दे रहे है।

Leave a reply