वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा कंजर डेरों पर दबिश देकर की गई कार्यवाही।
उज्जैन जिले में वाहन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष अभियान चलाया गया।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में इस अभियान के तहत नगर पुलिस अधीक्षक, माधवनगर व डीएसपी क्राइम के नेतृत्व में एक संगठित टीम ने कंजर डेरों पर दबिश दी।
इस विशेष कार्यवाही में विभिन्न थानों के थाना प्रभारियो सहित लगभग 100 पुलिसकर्मियों का बल शामिल रहा। टीम ने समन्वित प्रयास करते हुए संदिग्ध क्षेत्रों में सघन जांच की। इस दौरान कई संदिग्धों से पूछताछ की गई।
उद्देश्य:
यह कार्यवाही जिले में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर नियंत्रण पाने और अपराधियों को न्याय के दायरे में लाने के उद्देश्य से की गई।