top header advertisement
Home - उज्जैन << बलाई समाज की 101 प्रतिभाओं का सम्मान

बलाई समाज की 101 प्रतिभाओं का सम्मान


बलाई समाज की संस्था प्रयास ने अब्दालपुरा स्थित मालवीय धर्मशाला में समाज की 101 प्रतिभाओं का सम्मान किया। अतिथि निर्मला रोकड़े, धर्मराज प्रधान, आरसी सिसौदिया, सजनलाल मालवीय, आरएल परमार, एमएस परमार, अनोखीलाल भारती, गणेश धाकड़ थे। 10वीं व 12वीं बोर्ड, स्नातक, स्नातकोत्तर व उच्च शिक्षा में 60 से अधिक अंक प्राप्त विद्यार्थियों सहित कला, साहित्य, विज्ञान खेल, समाजसेवा आदि क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए सम्मान किया। डायरेक्टर डॉ. तेजकुमार मालवीय ने बताया महापरिनिर्वाण निर्वाण दिवस पर वाचनालय की स्थापना भी की गई।

Leave a reply