.पुलिस वाहन लावारिस पड़ा मिला
उज्जैन ...पुलिस वाहन लावारिस पड़ा मिला,,,,, डिवाइन वैली के सामने अधिकारियों के बंगले है ,,CM का वी आईपी गेस्ट हाउस भी समीप है,,,,ऐसे में पुलिस वाहन कौन छोड़ गया??? उज्जैन में पुलिस का एक वाहन स्टार्ट पड़ा मिला है जो रात भर से चल रहा है।वाहन की लाइट भी जल रही है ड्राइवर और कोई पुलिसकर्मी भी गाड़ी में नहीं पाया गया।।विक्रम यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों ने अधिकारियों को जानकारी भेजी है,,,, पता लगाया जा रहा है कि स्टार्ट करके गाड़ी को कौन छोड़ गया ,,,,,क्या इसमें और भी कोई गतिविधियां चल रही थी ,,,और किस थाने का वाहन है इसकी जानकारी जुटा जा रही है