top header advertisement
Home - उज्जैन << श्रीनाथ मंदिर में वैष्णव परिषद ने गोकुलनाथ जी के प्राकट्योत्सव पर कीर्तन किए

श्रीनाथ मंदिर में वैष्णव परिषद ने गोकुलनाथ जी के प्राकट्योत्सव पर कीर्तन किए


अंतरराष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय वैष्णव परिषद एवं रामप्यारी बाई ट्रस्ट ने ढाबा रोड स्थित श्रीनाथजी मंदिर के सत्संग हॉल में गोकुलनाथ जी का प्राकट्योत्सव मनाया। गोवर्धन एम. नीमा ने बताया पुष्टिमार्ग में गोकुलनाथ जी को सभी माला, तिलक के रक्षणहार के रूप में जानते हैं एवं भक्ति भाव से उनका वंदन करते हैं।

इस अवसर पर कृष्णवल्लभ व्यास व मुरलीधर नागर ने उनके लिखित कीर्तन का गायन किया। रेखा भार्गव व बिहारीलाल राय ने जीवन परिचय दिया। सतीश नीमा ने जीवन लीला के बारे में प्रश्न पूछे व विजेता को पुरस्कृत किया। इस मौके पर जितेंद्र गांधी, ब्रजमोहन नीमा, हीरालाल शर्मा, दीपक ठक्कर, पंकज पोरवाल, गोपाल नीमा, कमल नागर, अभिसार जवेरी, प्रमिला टकसाली, किरण नीमा, कृष्णा माहेश्वरी आदि मौजूद थे। संचालन गिरधर गोपाल नीमा ने किया।

Leave a reply