top header advertisement
Home - उज्जैन << शहर की सभी चीता पार्टियों को कार्तिक मेला बुलाया

शहर की सभी चीता पार्टियों को कार्तिक मेला बुलाया


शहर और आसपास के सभी थाना क्षेत्रों की चीता पार्टियों को सोमवार रात अचानक कार्तिक मेला क्षेत्र पहुंचने का मैसेज मिलने से हड़कंप मच गया। चीता पार्टियों को लगा कि संभवत: कार्तिक मेला क्षेत्र में कोई बड़ी घटना हुई है। सूचना पर सभी चीता पार्टियां कार्तिक मेला पहुंची।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा भी कड़कड़ाती ठंड में बुलेट से पहुंचे। दरअसल एसपी शर्मा चीता पार्टी सहित कड़ाके की सर्दी के बीच ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए सोमवार देर रात कार्तिक मेला क्षेत्र पहुंचे थे। उन्होंने सभी चीता पार्टियों और अन्य पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाया और 60 से अधिक पुलिसकर्मियों के लिए गराड़ू और जलेबी की पार्टी दी।

Leave a reply