top header advertisement
Home - उज्जैन << कार्तिक मेले में स्थानीय कवि सम्मेलन आज

कार्तिक मेले में स्थानीय कवि सम्मेलन आज


उज्जैन- नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा आयोजित कार्तिक मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में कविवर श्री जीवनलाल उपाध्याय स्मृति स्थानीय कवि सम्मेलन 10 दिसंबर मंगलवार को आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए स्थानीय कवि सम्मेलन समिति के संयोजक श्री पंकज चौधरी ने बताया कि शाम 7ः00 बजे से प्रारंभ होने वाले इस कवि सम्मेलन में नगर के ख्यात नाम कवि अपनी उत्कृष्ट हास्य, व्यंग्य, श्रृंगार और ओज की रचनाओं का पाठ करेंगे। कवि सम्मेलन समिति ने नगर के कविता रसिक श्रोताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर कवि सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की है।

Leave a reply