मुख्यमंत्री कन्या निकाह के आवेदन आमंत्रित
उज्जैन- नगर पालिक निगम द्वारा 11 जनवरी 2025 रविवार को होने वाले सामुहिक निकाह का आयोजन कराया जा रहा है। आम नागरिको से अपील है कि उक्त दिनांक को होने वाले सामुहिक निकाह में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होवें। आवेदन नगर पालिक निगम उज्जैन के छत्रपति शिवाजी भवन आगर रोड़ कोयला फाटक उज्जैन से प्राप्त कर आवेदन जमा कराने की अंतिम दिनांक 24 दिसंबर तक कार्यालयीन समय में कक्ष 214 नगर शहरी गरीबी उपशन प्रकोष्ठ में जमा करावें।