top header advertisement
Home - उज्जैन << महापौर द्वारा किया गया शिविर स्थलों का निरीक्षण वार्ड सूची अनुसार शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने वाले कर्मचारियों को महापौर द्वारा किया जाएगा सम्मानित

महापौर द्वारा किया गया शिविर स्थलों का निरीक्षण वार्ड सूची अनुसार शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने वाले कर्मचारियों को महापौर द्वारा किया जाएगा सम्मानित


उज्जैन- आयुष्मान कार्ड महा अभियान के दूसरे दिन महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा इंदिरा नगर चौराहा स्थित शिविर स्थल, वार्ड क्रमांक 3 चंद्र नगर आंगनवाड़ी शिविर स्थल का निरीक्षण किया जाकर शिविर में आने वाले नागरिकों से चर्चा की गई साथ ही उपस्थित अधिकारियों एवं आंगनवाड़ी कर्मचारियों से दो दिवस में बनाए गए आयुष्मान कार्डों की सूची की जानकारी ली गई एवं कहा कि जिस वार्ड में दी गई सूची के अनुसार शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे ऐसे अधिकारियों, कर्मचारी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा इसलिए अपने वार्ड में उत्कृष्ट कार्य करते हुए शत प्रतिशत परिणाम दिया जाए निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री मनोज मौर्य,श्रीमती आरती खेडेकर, झोनल अधिकारी श्री राजकुमार राठौर उपस्थित रहे।

Leave a reply