एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और पेड़ से जा टकराई, हादसे में दो लोगों की मौत, दो लोग घायल
उज्जैन- एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और पेड़ से जा टकराई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजेपी के पूर्व जिला महामंत्री रवि पांडेय के दामाद और भांजे की मौत हो गई। और उनका बेटा एवं बेटी घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बीजेपी के पूर्व जिला महामंत्री रवि पांडेय के दामाद नीतीश भारद्वाज शादी समारोह में शामिल होने के लिए आये थे। और हादसे के शिकार हो गए।