पाँच दिवसीय राष्ट्रीय शालेय मलखंभ प्रतियोगिता उज्जैन में, 18 राज्यों के 500 खिलाड़ी होंगे शामिल
पाँच दिवसीय राष्ट्रीय शालेय मलखंभ प्रतियोगिता उज्जैन में, 18 राज्यों के 500 खिलाड़ी होंगे शामिल
उज्जैन: जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के सहयोग से उज्जैन में 68वीं राष्ट्रीय शालेय मलखंभ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार, 9 दिसंबर 2024 को दोपहर 3 बजे होगा।
पाँच दिवसीय इस मलखंभ प्रतियोगिता में देशभर के 18 राज्यों के लगभग 500 खिलाड़ी और अन्य आधिकारिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में मलखंभ की विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन 9 से 13 दिसंबर तक किया जाएगा, जिसमें शालेय स्तर के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
मलखंभ, जो भारतीय खेलों की एक प्राचीन कला है, का उद्देश्य शारीरिक फिटनेस, संतुलन और लचीलापन को बढ़ावा देना है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी विभिन्न आयु समूहों में अपनी योग्यता का परीक्षण करेंगे और विजेता राज्य एवं खिलाड़ी देशभर में मलखंभ के महत्व को बढ़ावा देंगे।
यह प्रतियोगिता उज्जैन के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जो खेलों के प्रति युवा पीढ़ी के उत्साह को प्रेरित करेगा और मलखंभ के प्रचार-प्रसार में सहायक साबित होगा।