प्रथम पठानकोट पोस्टिंग से लौटे iअग्निवीर सैनिक का स्वागत सम्मान किया गया
आज उनके उज्जैन आगमन पर अग्निवीर सैनिक श्री नरेंद्र सिंह परमार जी एवं उनके पिता श्री कन्हैयालाल जी परमार साथ ही वार्ड नंबर 5 के अध्यक्ष श्री मंगेश जी श्रीवास्तव एवं हरिओम जी सक्सेना का आगर रोड नाका 5 नंबर पर उनका हार फूल पहनाकर, दुपट्टा, एवं डोल दमके से एवं शाल पहनाकर अग्निवीर सैनिक नरेंद्र सिंह जी परमार एवं उनके पिता जी कन्हैया लाल जी परमार , वार्ड नंबर 5 के अध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव एवं हरिओम जी सक्सेना का पांच नंबर पुराना नाका के रेवासियों ने अपनी प्रथम पोस्टिंग से लौटे प्रथम पठानकोट अग्निवीर सैनिक का स्वागत एवं सम्मान किया गया कन्हैया लाल जी परमार , बाबूलाल जी गहलोत, मंगेश श्रीवास्तव, शंकर सक्सेना,हरिओम सक्सेना ,सोनू सक्सेना ,मोनू सक्सेना ,मोहित सक्सेना ,गुलाब जी, बबलू बुंदेला, किशोर पांचाल ,अनिल राठौड़ ,रामस्वरूप गोस्वामी, आत्माराम सिसोदिया ,नरेंद्र सिंह जी परमार, प्रियांश श्रीवास्तव, आरिफ खान, शिव श्रीवास्तव एवं बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता सुनीता सक्सेना, सुनीता प्रीति, सपना ,सपना सक्सेना,प्रेरणा,काव्य,आयुष ,जयेश ,गोलू, द्वार एवं बड़ी संख्या में रहवासियों द्वारा उनका स्वागत एवं सम्मान किया गया। यह जानकारी शंकर जी सक्सेना ने दी।