केनरा बैंक द्वारा उज्जैन में एमएसएमई क्लस्टर मीटिंग का आयोजन, 12 करोड़ रुपए का लोन स्वीकृत
देशभर में केनरा बैंक द्वारा आयोजित क्लस्टर मीटिंग की श्रृंखला के तहत आज उज्जैन में विशेष रूप से प्लास्टिक उद्योग, खासकर मालवा प्लास्टिक क्लस्टर के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) के लिए विभिन्न योजनाओं और फंडिंग के अवसरों पर चर्चा की गई।
मीटिंग में एमएसएमई के कस्टमर्स को फार्मास्यूटिकल्स, होटल इंडस्ट्री, और सामान्य मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज के लिए उपलब्ध सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इन योजनाओं के माध्यम से कस्टमर्स को सस्ती ब्याज दरों पर ऋण मिल सके, ताकि वे अपने व्यवसाय को सस्टेन और बढ़ा सकें।
इस बैठक में 60 से अधिक कस्टमर्स ने भाग लिया, और करीब 12 करोड़ रुपए का लोन एमएसएमई के लिए स्वीकृत किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि अधिक से अधिक एमएसएमई यूनिट्स इन योजनाओं का लाभ उठा सकें और उनका समग्र विकास हो सके।
इस आयोजन में केनरा बैंक के अधिकारियों की उपस्थिति रही, जिनमें भोपाल सर्कल ऑफिस की किरण मैम (DGM), विजय कुमार जी (AGM, उज्जैन रीजनल ऑफिस), रितेश कुमार जी (DM, उज्जैन रीजनल ऑफिस) और अन्य अधिकारीगण शामिल थे।