शौर्य दिवस पर शिवसेना ने की महाआरती
उज्जैन- शौर्य दिवस पर शिवसेना ने सराफा उज्जैन स्थित श्री खड़े हनुमान मंदिर पर महाआरती की। महाआरती में विशेष रूप से उपस्थित शिवसेना के प्रदेश सचिव दिनेश प्रजापति, जिला प्रमुख सुरेश प्रजापति ने धर्मप्रेमियों व शिवसैनिकों से सनातन की रक्षार्थ संगठित करने का आव्हान किया। महाआरती में हितेश चौहान, लोकेश प्रजापति, अनिल हिरवे, रवि गहलोत, मनीष मालवीय, साहिल गुर्जर, संतोष मेडम, अविनाश गुरू, पुष्पेन्द्र प्रजापति, जगदीशचन्द्र गुरू, राहुल अमित हिरवे, धीरज ठाकुर, रूपेश भाई आदि शिवसैनिक महाआरती में उपस्थित रहे।