महापौर बिना महापौर चौपाल...: कुर्सियां रही खाली, पूरे डेढ़ घंटे में आए केवल 6 आवेदन
शुक्रवार को बिना महापौर के महापौर चौपाल का आयोजन हुआ। जोन 4 दशहरा मैदान में हुए चौपाल में कुछ जनप्रतिनिधि और अधिकारी दिखे। चौपाल में न महापौर और न जोन अध्यक्ष मौजूद थे। चौपाल में अधिकांश कुर्सियां खाली थी। डेढ़ घंटे हुए कार्यक्रम में केवल 6 आवेदन आए व कुछ मौखिक समस्याएं लोगों ने बताई। आवेदनों में पात्रता पर्ची नहीं मिलना, कचरा वाहन नहीं आना, जर्जर मकान को तोड़ने की परमिशन अटकना जैसी परेशानियां थी।
महापौर मुकेश टटवाल और जोन अध्यक्ष सुरेंद्र मेहर बैरवा समाजजन के साथ मुख्यमंत्री से मिलने भोपाल गए हुए थे। अब तक तीन जोनों में महापौर चौपाल का आयोजन हुआ है। जोन 6 में 27 और 5 में 23 आवेदन आए थे। इस बार सबसे कम लोग पहुंचे। इसके साथ ही चौपाल में महापौर के नहीं होने की सूचना भी नहीं दी गई, जब लोग पहुंचे तो उन्होंने देखा कि महापौर ही मौजूद नहीं है।